मुंगेर, नवम्बर 13 -- मुंगेर, निज संवाददाता । आरडीएंड डीजे कालेज में 14 नवम्बर को तीनों विधानसभा तारापुर, मुंगेर और जमालपुर की मतगणना होगी। मतगणना शांतिपूर्ण सम्पन्न हो इसको लेकर मतगणना स्थल व आस पास के अलावा समूचे जिले में सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया है। यातायात प्रबंधन को सुदृढ़ करने के लिए नया रूट प्लान तैयार किया गया है। इसके अनुसार 14 नवम्बर की सुबह 6 बजे से मतगणना समाप्ति तक डीजे कॉलेज रोड में अम्बे चौक से पांच नम्बर गुमटी तक वाहनों का प्रवेश बंद करते हुए निर्धारित स्थान पर वाहन पार्किंग स्थल बनाया गया है। इसके अलावा 16 स्थानों पर ड्राप गेट बनाया गया है। अभ्यर्थी के अलावा मतगणना में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, मतगणना कर्मी और काउंटिंग एजेंट न्यू पुलिस लाइन मैदान, डीजे कॉलेज खेल मैदान और पुरानी बस स्टैंड एवं दुर्गा संस्था हाई स्कूल म...