जमशेदपुर, नवम्बर 13 -- धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) चंद्रजीत सिंह ने को-ऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर के संपूर्ण परिसर में बीएनएस की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है। घाटशिला उप चुनाव की मतगणना में शांति व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर गुरुवार को यह आदेश जारी किया गया। उप चुनाव की घोषणा की तिथि से ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करते हुए पूरी मतगणना प्रक्रिया को स्वच्छ एवं विधि-सम्मत सम्पादन हेतु यह आवश्यक माना गया कि जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर के सम्पूर्ण परिसर में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के अधीन निषेधाज्ञा जारी की जाय।इसके परिप्रेक्ष्य में एसडीएम चन्द्रजीत सिंह ने निष्पक्ष मतगणना प्रक्रिया सम्पादन हेतु स्वस्थ और शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने के लिए संतुष्ट होक...