पटना, नवम्बर 9 -- एएन कॉलेज स्थित वज्र गृह और मतगणना स्थल की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। जिला प्रशासन की ओर से यहां सुरक्षा बलों की पर्याप्त संख्या में तैनाती के साथ ही 15 दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की भी तैनाती कर दी गई है। ये दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी तीन पालियों में ड्यूटी देंगे। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि यहां पर रखी गई ईवीएम की सुरक्षा के लिए सशस्त्र बलों को त्रि-स्तरीय (थ्री-टियर) घेरे में तैनात किया गया है। जिसमें अंदरूनी सुरक्षा का जिम्मा केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों को दिया गया है। प्रथम टियर सीएपीएफ के पूर्ण नियंत्रण में है जिसमें सीआईएसएफ की एक प्लाटून और0 सीआरपीएफ की 2 प्लाटून तैनाती की गई है। द्वितीय टियर में बिहार विशेष सशस्त्र बल (बीएसएपी) की एक 1 कंपनी तैनात है। तृतीय टियर में जिला सशस्त्र पुलिस (डीएपी) के...