अररिया, नवम्बर 15 -- मनोज विश्वास की जीत से 35 वर्षों के राजनीति का टूटा तिलक फारबिसगंज, निज संवाददाता। फारबिसगंज विधानसभा सीट ने इस बार ऐसा इतिहास रचा जिसे देख हजारों लोग जश्न में सराबोर हो उठे। मतगणना स्थल से लेकर फारबिसगंज शहर तक जीत का सैलाब उमड़ पड़ा। कांग्रेस के युवा प्रत्याशी मनोज विश्वास की जीत ने न केवल भाजपा के मजबूत किले में सेंध लगाई, बल्कि पिछले 35 वर्षों से कांग्रेस की हार की चली आ रही श्रृंखला को भी तोड़ दिया। आजादी के बाद कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले इस क्षेत्र में तीन दशक से पार्टी का कोई भी प्रत्याशी जीत का स्वाद नहीं चख पाया था। मनोज विश्वास को उम्मीदवार बनाए जाने पर उन्हें विरोध का भी सामना करना पड़ा, लेकिन भाजपा के दो टर्म से लगातार रहे एंटी-इनकंबेंसी फैक्टर और युवाओं की उमंग ने उनकी राह आसान कर दी। जैसे-जैसे मतगणना आगे ...