मुंगेर, नवम्बर 12 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव- 2025 के तहत रितेश 6 नवंबर को हुए मतदान के बाद आगामी 14 नवम्बर को होने वाली मतगणना की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी निखिल धनराज तथा पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने मंगलवार को आरडी एंड डीजे कॉलेज स्थित वज्रगृह-सह-मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ उप-निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रंजन सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा तैनात सुरक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुरूप वज्रगृह का रूटीन निरीक्षण किया गया है। उन्होंने कहा कि, दूसरे चरण का मतदान अन्य जिलों में शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया है और 14 नवम्ब...