मुंगेर, नवम्बर 14 -- मुंगेर, निज संवाददाता। मतगणना के दौरान किसी तरह की हिंसक वारदात से निबटने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। मतगणना से पूर्व गुरूवार की शाम डीएम व एसपी की अगुवाई में विभिन्न थानों की पुलिस और सैफ जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च डीजे कालेज से निकल कर मुफस्सिल, पूरबसराय, गांधी चौक होते मुख्य बाजार का भ्रमण किया। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मतगणना को लेकर पुलिस की ओर से पुख्ता सुरक्षा का प्रबंध किया गया है। शांति व्यवस्था में खलल डालने का अगर कोई प्रयास करेगा तो वैसे लोगों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। समूचे जिले में 700 पुलिस कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है। इसके अलावा जिला को मिले 7 कम्पनी सीएपीएफ और बीसैफ जवानों और थानों की पुलिस को मतगणना स्थल व आस पा...