भागलपुर, नवम्बर 14 -- वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर गुरुवार को अकबरनगर थाना पुलिस ने मतगणना से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। थाना प्रभारी राहुल कुमार के नेतृत्व में यह अभियान थाना परिसर के समीप चलाया गया। इस दौरान पुलिस बल ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों की गहन जांच की। बिना कागजात और हेलमेट के चल रहे चालकों पर कार्रवाई करते हुए करीब एक दर्जन बाइक का चालान काटा गया। थाना प्रभारी ने बताया कि मतगणना को लेकर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखा गया है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...