हिन्दुस्तान संवाददाता, नवम्बर 13 -- बिहार में मतों की गिनती से पहले सासाराम में स्ट्रॉग रूम का सीसीटीवी कैमरा बंद होने पर भारी हंगामे की स्थिति खड़ी हो गई। तकिया बाजार समिति में स्थित दिनारा विधानसभा के स्ट्रांग रूम का कैमरा बंद होने पर प्रत्याशी व उनके कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखा गया। अभिकर्ताओं की शिकायत पर कई दलों के प्रत्याशी स्ट्रांग रूम पहुंचे व जिला प्रशासन को कठघरे में खड़ा किया। प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं का आरोप है कि सुबह जब स्ट्रांग रूम सील किया गया, तब उसके बाहर मॉनिटर लगा हुआ था। उस वक्त अंदर स्ट्रांग रूम में रखे गए ईवीएम दिखाई पड़ रहे थे। लेकिन, जिलाधिकारी के आने पर अभिकर्ताओं को यह कहकर वहां से हटाया गया कि वहां पर किसी को नहीं बैठना है। यह भी पढ़ें- बिहार में मतगणना के लिए कहां-कहां बने केंद्र, काउंटिंग के लिए एक बदलाव भ...