सहरसा, नवम्बर 13 -- सहरसा, नगर संवाददाता। बिहार विधानसभा का चुनाव अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। कल यानी 14 नवंबर को जिले के सभी चार विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ ही लोकतंत्र का महापर्व समाप्त हो जाएगा । लेकिन उससे पहले गुरुवार को महापर्व की सबसे भारी रात की शुरूआत हो चुकी है। शुक्रवार को सुबह नौ बजे से मतगणना शुरू होगा और दोपहर तक पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। लेकिन परिणाम से पहले नेताओं-प्रत्याशियों, समर्थकों के सामने का यही रात अंतिम और यही रात भारी होने वाली स्थिति बनी हुई है। शुक्रवार की सुबह ईवीएम में बंद वोट बाहर आने लगेंगे। उम्मीदवारों की जीत और हार को लेकर रुझान मिलने शुरू हो जाएंगे।दोपहर से लेकर शाम तक पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। शाम होते-होते कहीं खुशी तो कहीं गम की स्थिति बनी रहेगी। वैसे तो मतदान के बाद उम्मीदवारों को इस बात का अनुमान...