मधुबनी, नवम्बर 13 -- मधुबनी,निज संवाददाता। मतगणना में अब कुछ ही घंटे शेष हैं, लेकिन जिले के राजनीतिक गलियारों में उत्सुकता, चिंता और उम्मीद का मिला-जुला माहौल देखने को मिल रहा है। सभी दस विधानसभा क्षेत्रों के सौ से अधिक प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गई हैं। हर कोई अपने-अपने तरीके से जीत की कामना में जुटा है। सुबह से लेकर देर रात तक जिले के विभन्नि मोहल्लों, गांवों और समर्थक के घरों में भक्ति और इबादत का दौर चलता रहा। समर्थक और परिजन अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए जहां मदरसे व मस्जिदों में कुरान शरीफ की तिलावत कर दुआएं मांग रहे हैं, वहीं मंदिरों में रामायण पाठ और भगवत गीता का वाचन कर आस्था का रंग घोल दिया गया है। कई जगहों पर महिलाओं ने दीप जलाकर प्रार्थना की कि उनके क्षेत्र का प्रत्याशी विजयी होकर लौटे। वहीं युवाओं ने मठ-मंदिरों और दरगाहो...