मुंगेर, नवम्बर 14 -- मुंगेर, एक संवाददाता। 14 नवम्बर को होने वाली मतगणना के लिए मुंगेर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। मतगणना का कार्य आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर में सुबह 8 बजे से आरंभ होगा। मतगणना की सुचारू व्यवस्था एवं शिकायत निस्तारण के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित नवनिर्मित एनआईसी भवन में जिला स्तरीय एकीकृत नियंत्रण कक्ष सह शिकायत अनुश्रवण कोषांग की स्थापना की गई है। इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह डीएम निखिल धनराज ने गुरुवार को एक आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार नियंत्रण कक्ष का टोल फ्री नंबर- 06344-291171/291205 रहेगा, जबकि हंटिंग लाइनों के लिए संपर्क नंबर- 06344-291172, 291173, 291175 एवं 291176 सक्रिय रहेंगे। इस नियंत्रण कक्ष की प्रभारी, मुंगेर की वरीय उप समाहर्ता कुमारी पुष्पा होंगी। उनका संपर्क नंबर 88219...