जहानाबाद, नवम्बर 15 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों 214 अरवल विधानसभा क्षेत्र एवं 215 कुर्था विधानसभा में शुक्रवार को निर्धारित समय पर मतगणना कार्य शुरू कराया गया और भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सफलतापूर्वक, शांतिपूर्वक एवं अत्यंत सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न किया गया। 214- अरवल विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मनोज कुमार को निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार द्वारा औपचारिक रूप से विजयी घोषित करते हुए निर्वाचन प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया तथा 215- कुर्था विधानसभा क्षेत्र के जनता दल (यूनायटेड) के प्रत्याशी पप्पू कुमार वर्मा को निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता रतन परवेज द्वारा औपचारिक रूप से विजयी घोषित करते हुए निर्वाचन प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। मतगण...