रुद्रपुर, जुलाई 30 -- रुद्रपुर, संवाददाता। आज यानी गुरुवार को पंचायत चुनाव की मतगणना को लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। जिले के सातों मतगणना केंद्र की सुरक्षा में 2500 से अधिक जवान तैनात किए गए हैं। मतगणना के दौरान 11 ऑफिसर, 32 निरीक्षक, 269 सब इंस्पेक्टर, 350 हेड कांस्टेबल और 990 कांस्टेबल की तैनाती की गई है। यह अधिकारी और जवान मतगणना केंद्रों के अंदर और बाहर चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखेंगे। इसके अलावा फायर ब्रिगेड विभाग से 54 फायरमैन को अलर्ट मोड पर रखा गया है। सुरक्षा की दृष्टि से प्रांतीय सशस्त्र बल की दो कंपनियां और एक प्लाटून भी तैनात की गई है। वन विभाग के 40 कर्मचारियों को भी कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मतगणना केंद्रों के आसपास तैनात किया गया है। आबकारी विभाग के 25 अधिकारियों को भी तैनात किया गया है ताकि मतगणना के...