मुजफ्फरपुर, नवम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। विधानसभा चुनाव की मतगणना की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। इस में सभी निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं वरीय अधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान डीएम ने मतगणना में तेजी व सटीकता पर ध्यान देने का निर्देश अधिकारियों को दिया। डीएम ने कहा कि मतगणना कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी सहन नहीं की जाएगी। मतगणना के दौरान गति और सटीकता दोनों का संतुलन बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। मतगणना की प्रक्रिया न केवल निष्पक्ष होनी चाहिए बल्कि दिखनी भी चाहिए। उन्होंने मतगणना से संबंधित पुस्तिका में वर्णित प्रावधानों एवं प्रक्रियाओं की बिंदुवार विस्तार से बताया। प्रशिक्षण कोषांग के वरीय...