रांची, सितम्बर 19 -- रांची। विशेष संवाददाता रांची में मतगणना और वज्रगृह के निर्माण पर हाईकोर्ट ने सरकार को पूरक शपथपत्र दाखिल करने का निर्देश दिया है। मामले की आंशिक सुनवाई के बाद चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने 17 अक्तूबर को अगली सुनवाई निर्धारित की। इस संबंध में झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने याचिका दायर की है। अदालत ने यह बताने को कहा है कि मतगणना भवन के निर्माण की वर्तमान स्थिति क्या है। चैंबर की ओर से अदालत को बताया गया कि सरकार ने पिछली सुनवाई में कहा था कि चुनाव संबंधित कार्य के लिए भवन निर्माण किया जाएगा। इसके लिए जगह चिन्हित कर ली गई है। चुनाव के दौरान पंडरा कृषि बाजार की दुकानों को राज्य निर्वाचन आयोग और जिला निर्वाचन कार्यालय अधिग्रहण कर लेता है। चुनाव बीत जाने के बाद भी दुकानों और गोदामों में ईवीएम रखी ...