भभुआ, नवम्बर 13 -- भभुआ। जिले के सभी मतगणना प्रेक्षकों द्वारा संयुक्त रूप से भभुआ शहर के टाउन हाई स्कूल में माइक्रो ऑब्जर्वर, काउंटिंग सुपरवाइजर तथा काउंटिंग असिस्टेंट के चल रहे प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रेक्षकों ने प्रशिक्षण की प्रगति, उपस्थित कर्मियों की संख्या, प्रशिक्षण की गुणवत्ता तथा निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने प्रशिक्षण से संबंधित व्यवस्था जैसे बैठने की सुविधा एवं अध्ययन सामग्री आदि की भी जांच की। प्रेक्षकों ने प्रशिक्षण में उपस्थित कर्मियों को निर्वाचन कार्यों में पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं सटीकता के साथ कार्य संपादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मतगणना के दिन प्रत्येक अधिकारी-कर्मी अपनी भूमिका एवं जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा के साथ निभाएं, जिस...