बिजनौर, नवम्बर 26 -- डीएम जसजीत कौर ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित कार्य की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार सहित सभी संबंधित अधिकारियों एवं बीएलओ को कड़े निर्देश दिए कि 04 दिसंबर तक सभी कार्य पूरा करने के लिए प्रतिदिन डिजिटाइजेशन के कार्य में कम से कम 10 प्रतिशत की प्रगति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। जो रोजगार सेवक एवं पंचायत सहायक गणना प्रपत्रों को जमा करने के कार्य में सहयोग नहीं कर रहे हैं, उनका वेतन रोक दिया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जन सामान्य को जागरुक एवं प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिदिन मुनादी कराएं तथा आमजन को भी इस महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग करने के लिए प्रेरित करें। मंगलवार को डीएम जसजीत कौर कलक्ट्रेट स्थित सभागार में विशेष प्रग...