मोतिहारी, नवम्बर 13 -- मोतिहारी,हिन्दुस्तान संवाददाता । विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद मतगणना को लेकर काउंटिंग एजेंट की तैनाती की जा रही है। मतगणना हॉल में बनाए गये टेबल पर काउंटिंग एजेंट मतगणना पर नजर गड़ाए रहेंगे। मतों की गिनती को लेकर सभी प्रत्याशी अपने स्तर से काउंटिंग एजेंटों की तैनाती की तैयारी की है। जानकारी के अनुसार, जिले के 12 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए एमएस कॉलेज मोतिहारी व डायट मोतिहारी में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। दोनों मतगणना स्थल पर विधानसभा वार ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। प्रत्येक प्रत्याशी रख सकते हैं 14 काउंटिंग एजेंट: हर विधानसभा में मतगणना के लिए 14 टेबल बनाए गये हैं। मतगणना के दौरान प्रत्याशी टेबल वार काउंटिंग एजेंट रख सकते हैं। जिले के 12 विधानसभा क्षेत्र से कुल 95 प्रत्याशी चुनाव मैदान में र...