जहानाबाद, नवम्बर 13 -- करपी, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब लोगों की निगाहें मतगणना पर टिकी हुई हैं। क्षेत्र के प्रत्येक चौक-चौराहे, चाय की दुकानों एवं बाजारों में चुनाव परिणाम को लेकर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। लोग अपने-अपने अनुमान और समीकरण के आधार पर संभावित विजेता की भविष्यवाणी कर रहे हैं। राजनीतिक गलियारों से लेकर आम जनमानस तक में उत्सुकता का माहौल है। समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत के प्रति आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं, वहीं विरोधी पक्ष भी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी मतगणना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएँ चल रही हैं। प्रशासन की ओर से मतगणना को लेकर सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके। बताया जा र...