कन्नौज, नवम्बर 20 -- छिबरामऊ, संवाददाता। उप जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी ने गुरुवार को ब्लॉक मुख्यालय परिसर में स्थापित मतगणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्य की गुणवत्ता, गति तथा सुरक्षा मानकों की बारीकी से जांच की और संबंधित कर्मियों को कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए। एसडीएम ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी मतगणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन पूरी तरह त्रुटिरहित और निर्धारित समयसीमा के अंदर पूरा किया जाए। साथ ही डेटा की गोपनीयता और साइबर सुरक्षा का पूरा ध्यान रखने को कहा। निरीक्षण के समय खंड विकास अधिकारी दीपांकर आर्य, खंड शिक्षा अधिकारी आनंद द्विवेदी सहित डिजिटाइजेशन कार्य से जुड़े अन्य कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद रहे। एसडीएम ने सभी से समन्वय बनाकर कार्य तेजी ...