सहरसा, नवम्बर 15 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। मतगणना को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सहरसा जिला प्रशासन ने सुरक्षा की अभूतपूर्व व्यवस्था की। शहर को मानों अभेद्य सुरक्षा कवच में ढाल दिया गया था। सुबह से ही शहर के सभी प्रमुख मार्ग, प्रवेश और निकास द्वार पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की कड़ी निगरानी में रहे। प्रत्येक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की मौजूदगी न सिर्फ दिख रही थी, बल्कि हर गतिविधि पर उनकी पैनी नजर भी लगातार बनी रही। शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में ड्रॉप गेट लगाकर पुलिस कर्मियों को मुस्तैद रखा गया था। मतगणना केंद्रों की ओर जाने वाले मार्गों पर विशेष निगरानी रखी गई ताकि किसी भी अवांछित तत्व के प्रवेश की संभावना समाप्त हो सके। जिला प्रशासन ने सख्ती से निर...