टिहरी, जुलाई 29 -- जिले के सभी नौ ब्लॉकों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद जिला प्रशासन ने मतगणना की तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी निकिता खंडेलवाल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मतगणना में कार्मिक छोटी-छोटी जानकारियों को ध्यान में रखते हुए निष्पक्ष और शांतिपूर्ण प्रक्रिया मतगणना को पूरी कराएं। डीएम खंडेलवाल ने बताया कि मतगणना के लिए स्थान चिन्हित किए गए हैं। जिनमें जाखणीधार ब्लॉक मुख्यालय टिपरी में 12 टेबल,जौनपुर ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज थत्यूड़ में 16 टेबल,थौलधार के ब्लॉक कार्यालय में 14 टेबल, देवप्रयाग के राजकीय इंटर कॉलेज हिंडोलाखाल में 14 टेबल, प्रतापनगर के जीआइसी प्रतापनगर में 14 टेबल, चंबा के ब्लॉक सभागार में 14 टेबल, कीर्तिनगर ब्लॉक सभागार में 8 टेबल,नरेंद्रनगर के ब्लॉक मुख्याल...