मधुबनी, नवम्बर 13 -- मधुबनी, विधि संवाददाता । कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को आरके कालेज परिसर में मतगणना होगी। थ्री लेयर में सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। सीसीटीवी की कड़ी निगरानी में मतों की गिनती होगी। वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी की गई है। मतगणना को लेकर आरके कॉलेज के अंदर एवं बाहर मजिस्ट्रेट के आलावा बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। मुख्य प्रवेश द्वार पर जांच के लिए पुलिस बल मौजूद रहेंगे। जबकि मतगणना द्वार पर केंद्रीय अर्ध सैनिक बल को तैनात किया गया है। मतगणना स्थल के आसपास वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इसके लिए सप्ता, भालसरी चौक, भगवती स्थान, किशोरी लाल चौक, चभच्चा चौक, संतुनगर, गदियानी, मीना बाजार सहित मतगणना स्थल की ओर आने वाली विभिन्न सड़कों पर एक दर्जन ड्राप गेट बनाया गया है। ड्राप गेट के पास...