आरा, नवम्बर 13 -- आरा, हि.प्र.। मतगणना को ले जिले के सभी स्कूल आज शुक्रवार को बंद रहेंगे। इसे ले डीएम तनय सुल्तानिया ने आदेश जारी किया है। शांतिपूर्ण मतगणना के कारण जिले के प्री स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूल के संचालन से बच्चों के शैक्षिक कार्य प्रभावित हो सकता है। इस कारण डीएम ने जिले के सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों, मिडिल व हाई स्कूलों के संचालन पर डीएम ने प्रतिबंध लगा दिया है। जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के बाद आज शुक्रवार को आरा बाजार समिति परिसर में मतगणना होनी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...