मोतिहारी, नवम्बर 13 -- मोतिहारी,मोतिहारी संवाददाता । जिला जनसुराज कार्यालय में गुरुवार को चहल पहल रही। चौदह नवम्बर को एम.एस.कॉलेज में आयोजित मतगणना को लेकर तैयारी में नेता जुटे थे। चुनावी चर्चा के साथ आरंभ हुई बैठक में चौदह काउंटिंग एजेंटों की नियुक्ति की गयी । बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधानसभा क्षेत्र प्रभारी रविश मिश्रा ने बताया कि मतगणना के लिए बनाये गये चौदह टेबलों पर जनसुराज के एक-एक काउंटिंग एजेंट उपस्थित रहेंगे । इसके लिए कुल चौदह एजेंटों की नियुक्ति कर दी गयी है। साथ ही मतगणना केन्द्र के बाहर हमारे कार्यकर्ता और समर्थक भी उपस्थित होंगे । जनसुराज के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए मतगणना केन्द्र के अंदर उपस्थित एजेंट व बाहर मौजूद कार्यकर्ता पूरी तरह से अनुशासन का पालन करेंगे । इस अवसर पर प्रत्याशी डॉ.अतुल कुमार व सुरेश प्रसाद सह...