भभुआ, नवम्बर 13 -- सरकारी, निजी, अनुदानित, गैर अनुदानित स्कूल व मदरसा रहेंगे बंद डीएम ने जारी किया निर्देश, अफसरों व संचालकों को दी गई सूचना भभुआ। विधानसभा चुनाव के तहत होनेवाली मतगणना के दिन 14 नवंबर को जिले के सभी सरकारी, निजी, अनुदानित, गैर अनुदानित विद्यालय और मदरसा पूर्णत: बंद रहेंगे। इस आशय का निर्देश जिला पदाधिकारी सुनील कुमार ने जारी किया है। आदेश की प्रति शिक्षण संस्थानों, विभागीय व प्रशासनिक अधिकारियों को भेजी गई है। डीएम ने यह निर्णय विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर लिया है। जिला प्रशासन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि संभावित भीड़ एवं यातायात व्यवस्था को देखते हुए बच्चों के विद्यालय आने-जाने में कठिनाई की संभावना को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा शैक्षणिक संस्थानों को बंद किया गया है। जिला दंडाधिकारी सुनील क...