जहानाबाद, नवम्बर 13 -- आयोग के निर्देश के आलोक में काम करने की दी गयी हिदायत मतगणना कार्य में लगे किसी भी अधिकारी व कर्मी की लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त जहानाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मतगणना का काम पूरी पारदर्शिता व आयोग के दिशा निर्देशों के आलोक में संपन्न कराने के लिए गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय की अगुआई में समाहरणालय स्थित ग्राम पलेक्स भवन में मतगणना कर्मियों को मतगणना कार्य का प्रशिक्षण दिया। डीएम ने स्पष्ट करते हुए कहा कि हर मतगणना कर्मी या अधिकारी आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार की अपना काम करें। मतगणना में किसी प्रकार की गड़बड़ी या चूक बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मतगणना कार्य के प्रशिक्षण मे निर्देश दिया गया कि शांतिपूर्ण वातावरण मे निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार ही मतगणना कार्य...