नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। नगर निगम के 12 वार्डों में हुए उपचुनाव की मतगणना बुधवार को होगी। इसे लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतगणना केंद्रों और आसपास के इलाकों में भीड़ से निपटने के लिए पुलिस ने पूरी कार्ययोजना बना ली है। यातायात व्यवस्था को सामान्य रखने के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की जाएगी। स्ट्रॉन्ग रूम की भीतरी सुरक्षा सीएपीएफ संभाल रही है, जबकि बाहरी घेरा दिल्ली पुलिस के हवाले है। वहीं, यातायात पुलिस को सभी मतगणना केंद्रों के आसपास की व्यवस्था करने के लिए लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...