खगडि़या, नवम्बर 12 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव के दोनों चरणों में मतदान समाप्त हो चुका है। अब दो दिनों के बाद यानि आगामी 14 नवंबर को बाजार समिति स्थित मतगणना केन्द्र में वोटों की गिनती की जाएगी। मतगणना की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है। प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की बेताबी उतनी ही तेजी से बढ़ती जा रही है। विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा मतगणना के दिन किन-किन प्रतिनिधियों को भेजना है। इसकी सूची तैयार कर पास के लिए संबंधित अधिकारियों के पास सूची भेज रहे हैं। बताया जा रहा है कि अब सिर्फ दो दिन ही मतगणना के शेष बचे हुए हैं। 14 टेबुल पर होने वाले मतगणना को लेकर अलग-अलग मतगणना एजेंट को जिम्मेवारी सौंपी जानी है। इधर मंगलवार को शहर के कचहरी रोड में एनडीए कार्यकत्र्ताओं की एक बैठक हुई। बैठक के दौरान विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा क...