मोतिहारी, नवम्बर 13 -- मोतिहारी, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद शुक्रवार को होनेवाली मतगणना को लेकर महागठबंधन खेमे में उत्साह का माहौल है। मतगणना को लेकर काउंटिंग एजेंट से लेकर कार्यकर्ता जिला मुख्यालय में डेरा डाल चुके हैं। कई क्षेत्र के प्रत्याशी भी मोतिहारी पहुंच चुके हैं। कई नेता व कार्यकर्ताओं को शुक्रवार अहले सुबह मोतिहारी पहुंचने का कार्यक्रम है। मतगणना स्थल पर समर्थकों के बैठने के लिए पंडाल लगाए गये हैं। एमएस कॉलेज व डायट में मतगणना शुरू होगी। जिला राजद मीडिया प्रभारी जावेद अहमद ने बताया कि मतगणना को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि जिले में महागठबंधन की बड़ी जीत तय है। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने पूर्वी चम्पारण जिले के विधानसभा क्षेत्र के मतदाता व कार्यकर्ताओं के प्रति...