मुजफ्फरपुर, नवम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बीते 6 नवंबर को मतदान के बाद शहर में सियासी दलों के दफ्तरों का माहौल बदल गया है। शनिवार को विभिन्न दलों के कार्यालयों पर भले ही ताला लगा या सन्नाटा पसरा रहा, लेकिन पार्टी के वरीय नेता व प्रत्याशी फील्ड में कार्यकर्ताओं के साथ मतगणना को लेकर रणनीति बनाने में जुट रहे। सभी दलों के चुनावी अभियान से जुड़े चेहरे कार्यालय छोड़ कर प्रत्याशी व पार्टी के निर्देशों के आधार पर आगे की रणनीति पर काम कर रहे हैं। वे हर बूथ पर पड़े मतों की जानकारी जुटा कर उसका जोड़-घटाव कर रहे हैं। साथ ही समर्थन या विरोध से जुड़े पहलुओं पर भी चर्चा में जुटे हैं। इसमें बूथ से लेकर जिला स्तर तक के नेता व कार्यकर्ता लगे हुए हैं। संबंधित दलों के प्रमुख पदाधिकारियों के मुताबिक काउंटिंग को लेकर त...