बेगुसराय, नवम्बर 13 -- मटिहानी, संवाद सूत्र। विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना को लेकर मटिहानी थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। गुरुवार को मटिहानी थाना क्षेत्र के मटिहानी, खोरमपुर, छितरौर, चाक, सैदपुर, रामपुर सहित विभिन्न गांवों में पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व मटिहानी थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने किया। उनके साथ एसएसबी की कंपनी, थाना के अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे। पुलिस बलों ने क्षेत्र के मुख्य मार्गों, चौक-चौराहों एवं बाजार क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों से शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की। थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मतगणना के दौरान एवं उसके बाद किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे, इसके लिए पुलिस गश्ती बढ़ा दी गई है।हर संवेदनश...