गया, नवम्बर 13 -- मतगणना को लेकर बदली रहेगी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था - गया कॉलेज और बाजार समिति में बनाए गए मतगणना केन्द्र - शुक्रवार को शहर में कई क्षेत्रों में वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक, रूट देखकर निकलें - मतगणना की तैयारी गया जी, प्रधान संवाददाता मतगणना को लेकर शुक्रवार को गया जी शहर में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह बदली रहेगी। शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगा। वहीं छोटी गाड़ियां भी अलग-अलग रूट पर पर ही संचालित होंगी। गया में गया कॉलेज और चंदौती बाजार समिति में मतगणना केन्द्र बनाए गए हैं। इन दोनों स्थानों के आसपास किसी प्रकार के वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा। गया कॉलेज मतगणना केंद्र से संबंधित प्रतिबंध: - गया कॉलेज मोड़ एपी कॉलनी मोड़ से गेवाल बिगहा की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों पर पूरी तरह रोक। - डीएम आवास मोड़ से सुधा...