लखीसराय, नवम्बर 10 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में 14 नवंबर को होने वाली विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मतगणना कार्य को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र के निर्देश पर रूट मैप निर्माण, बैरिकेडिंग और सुरक्षा व्यवस्था का कार्य तेजी से किया जा रहा है। रविवार को डीएम मिथिलेश मिश्र ने चुनाव आयोग से आए अधिकारियों और पदाधिकारियों के साथ मतगणना स्थल पॉलिटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यापीठ चौक से लेकर रेहुआ रोड तक पूरे रूट का जायजा लिया। रास्ते में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की स्थिति की समीक्षा की गई। डीएम ने कहा कि मतगणना स्थल तक पहुंचने वाले मार्ग पर किसी भी तरह की भीड़ ...