बक्सर, नवम्बर 13 -- पेज तीन के लिए ----- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मतगणना को लेकर पुलिस की तरफ से सारे एहतियाती कदम उठाए गए हैं। जिले में किसी तरह की सभा, जुलूस और धरना-प्रदर्शन पर पाबंदी रहेगी। मतगणना परिसर के सौ मीटर के दायरे में किसी भी दल या उम्मीदवार से संबंधित चार या चार से अधिक लोग एक जगह मजमा नहीं लगा सकते हैं। मतगणना परिसर के आस-पास अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन भी प्रतिबंधित रहेगा। लाउडस्पीकर का इस्तेमाल रात दस बजे से सुबह छह बजे तक नहीं किया जा सकेगा। हालांकि पूर्व से अनुमोदित सभाओं, जुलूसों, विवाह समारोहों, अंत्येष्टि कार्यक्रमों, हाट-बाजारों पर किसी तरह की पाबंदी नहीं होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...