जहानाबाद, नवम्बर 13 -- मेहंदिया, एक संवाददाता मतगणना को लेकर पुलिस काफी एक्शन मोड में दिख रही है। इसी के तहत गुरुवार को मेहंदिया थानाध्यक्ष चंदन कुमार झा के नेतृत्व में करीब 75 सीआरपीएफ एवं सीआईएसएफ के जवानो ने फ्लैग मार्च किया। थानाध्यक्ष चंदन कुमार झा ने बताया कि मतगणना का कार्य शांतिपूर्वक संपन्न हो और मतगणना के बाद भी क्षेत्र में अमन चैन एवं शांति बरकरार रहे, इसके लिए सीआरपीएफ एवं सीआईएसएफ के द्वारा थाना क्षेत्र के मेहंदीया, बलिदाद, नट बिगहा सहित अन्य ग्रामों में फ्लैग मार्च चलाया गया। फ्लैग मार्च में लोगों से मतगणना के दिन अति उत्साह में कोई गलती न करने, गलत बयानबाजी न करने, हुड़दंगी न करने की अपील भी की गई। उन्होंने कहा कि जगह-जगह पर रुककर आम लोगों को यह निर्देश भी दिया गया कि चुनाव में हार जीत किसी की होती है। इसलिए मतदाता अति उत्सा...