बक्सर, नवम्बर 13 -- बक्सर। विधानसभा चुनाव के बाद आज यानी शुक्रवार को मतगणना होगी। इसे लेकर आज जिले के सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। इस बाबत गुरूवार को डीईओ संदीप रंजन ने पत्र जारी किया है। जिसके अनुसार, बिहार विधानसभा चुनाव के मतगणना के लिए आज का दिन निर्धारित है। ऐसे में विधि-व्यवस्था को लेकर जिला अंतर्गत सभी सरकारी, गैर सरकारी, निजी विद्यालय (संस्कृत व मदरसा विद्यालय सहित), सभी आंगनबाड़ी केंद्र व कोचिंग संस्थानों को बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है। हालांकि इसके अगले दिन से सभी शैक्षिणक संस्थान पुन: खुल जायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...