सीवान, नवम्बर 15 -- अनीश पुरुषार्थी सीवान। जिले के सीवान व रघुनाथपुर विधानसभा सीटों पर मतगणना के दिन शुक्रवार को गजब का रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। रोमांचक मुकाबले में सीवान में भाजपा तो रघुनाथपुर में राजद ने बढ़त बढ़ाने के साथ ही अंतत: जीत हासिल कर ली। इस बीच, मतगणना शुरू होने के साथ ही सुबह से शाम तक समर्थकों के चेहरे के भाव पल-पल बदलते रहे। सीवान सदर में पोस्टल बैलेट में बढ़ते बनाने के बाद ईवीएम के मतों की गिनती में भाजपा के मंगल पांडेय ने बढ़त बनानी शुरू कर दी। मतगणना के हर चक्र में मतों का अंतर बढ़ा तो एक समय थोड़ा कम भी हुआ, लेकिन जैसे-जैसे राउंड आगे बढ़ता गया, दोनों के बीच कांटे की टक्कर जारी रही। पहले राउंड की गिनती के बाद राजद के अवध बिहारी चौधरी 191 मतों से आगे रहे, मंगल पांडेय दूसरे नंबर पर रहे। मगर, दूसरे ही राउंड में मंगल ...