जहानाबाद, नवम्बर 13 -- प्रत्येक कर्मी को आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरश: पालन करने का निर्देश मतगणना केंद्र के भीतर प्रवेश केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही मिलेगा अरवल, निज प्रतिनिधि। 14 नवम्बर को निर्धारित मतगणना कार्य के सुचारू, सुरक्षित एवं पारदर्शी संचालन के उद्देश्य से गुरुवार को मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों का प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण सत्र जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण सत्र में मतगणना प्रक्रिया से संबंधित प्रत्येक चरण की जानकारी दी गई, ताकि मतगणना दिवस पर सभी कर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण दक्षता एवं सटीकता के साथ कर सकें। पदाधिकारियों ने अपने-अपने विषय से संबंधित...