बिहारशरीफ, नवम्बर 12 -- मतगणना के लिए नालंदा कॉलेज किले में तब्दील, बिना पास प्रवेश नहीं सुबह 8 बजे से नालंदा कॉलेज में शुरू होगी वोटों की गिनती कॉलेज के 500 मीटर दायरे में 5 से ज्यादा लोग नहीं हो सकेंगे जमा किसी भी तरह के हथियार या लाठी-डंडे लाने पर भी पाबंदी सिर्फ पास वालों को ही मतगणना केंद्र के अंदर जाने की मिलेगी इजाजत बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। नालंदा जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 14 नवंबर को होने वाली वोटों की गिनती को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए हैं। मतगणना केंद्र बनाए गए नालंदा कॉलेज में शुक्रवार को सुबह आठ बजे से गिनती शुरू की जाएगी। इसे पूरी तरह से एक सुरक्षित किले में बदल दिया गया है। जहाँ परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा। जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि गिनती के दौरान शांति व...