मधुबनी, नवम्बर 13 -- मधुबनी, निज संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत मतगणना को देखते हुए मधुबनी नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को 14 नवंबर को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा द्वारा भारतीय न्याय संहिता की धारा-163 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किया गया है। मतगणना कार्य आरके कॉलेज, मधुबनी स्थित स्ट्रॉग रूम में सम्पन्न होना है, जहां विधि-व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचाव के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। जिले के डीईओ को निर्देश दिया गया है कि वे सभी विद्यालय प्रधानों और निजी स्कूल एसोसिएशन के साथ बैठक कर आदेश का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। उल्लेखनीय है कि आरके कॉलेज परिसर के 200 गज की परिधि में पहल...