लखीसराय, नवम्बर 13 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि । आगामी 14 नवंबर को होने वाली लखीसराय (168) और सूर्यगढ़ा (167) विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रशासन की ओर से मतगणना में प्रवेश के लिए सभी प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों के प्रवेश पत्र आई-कार्ड बनाए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 मतगणना टेबल निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए अलग टेबल बनाए गए हैं। प्रत्येक प्रत्याशी को 14 टेबलों के लिए 14 प्रतिनिधि, पोस्टल बैलेट के लिए 2 प्रतिनिधि और 1 सहायक के साथ स्वयं प्रत्याशी के प्रवेश की अनुमति होगी। इस प्रकार, प्रत्येक प्रत्याशी के कुल 18 लोगों को मतगणना स्थल में प्रवेश मिलेगा। सभी प्रत्याशियों द्वारा अपने समर्थकों और एजेंटों के नाम और पहचान प...