बेगुसराय, नवम्बर 10 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के तहत मतगणना कार्य को सुव्यवस्थित, पारदर्शी एवं त्रुटिरहित तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार को बीपी प्लस टू स्कूल बेगूसराय में मतगणना कर्मियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 838 मतगणना कर्मियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण का संचालन मास्टर ट्रेनरों द्वारा किया गया। इस अवसर पर निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों ने मतगणना दिवस पर की जाने वाली व्यवस्थाओं, सुरक्षा प्रबंधन, संचार प्रणाली एवं नियंत्रण कक्ष से समन्वय स्थापित करने की प्रक्रिया पर भी प्रकाश डाला। प्रशिक्षण के उपरांत प्रतिभागियों के प्रश्नों का समाधान किया गया। सभी कर्मियों को निर्धारित समय पर मतगणना केंद्र पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्दे...