गया, नवम्बर 14 -- विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू होते ही पूरे जिले का माहौल चुनावी रंग में रंग गया। सुबह आठ बजे जैसे ही पहले राउंड के रुझान आए, शहर से लेकर गांव तक लोग टीवी और मोबाइल स्क्रीन से चिपक गए। सोशल मीडिया पर हर मिनट अपडेट की बाढ़ सी आ गई, वहीं चौक-चौराहों पर चर्चा का केन्द्र सिर्फ एक ही रहा कौन आगे, कौन पीछे? गया जी शहर के टावर चौक, जीबी रोड, केपी रोड, स्टेशन रोड और रामपुर इलाके में सुबह से ही छोटे-छोटे समूह बनकर लोग रुझानों पर नजर टिकाए रहे। दुकानें, चाय स्टॉल और ऑफिस हर जगह चुनावी विश्लेषण का दौर चलता रहा। गांवों में भी यही माहौल रहा। लोग पंचायत भवन, चौपाल और किराना दुकानों पर मोबाइल का डाटा ऑन कर लाइव रुझानों पर बहस करते दिखे। जैसे-जैसे रुझानों में एनडीए की बढ़त साफ होती गई, समर्थकों में उत्साह बढ़ता गया। दूसरी ओर महागठबंधन के...