बक्सर, नवम्बर 15 -- खामोशी आवश्यक बहुमत से अधिक 200 से ज्यादा सीटों पर जीत हुई है एनडीए की भारी-भरकम जीत से सबका ध्यान आकृष्ट किया है चौसा, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव के दो चरणों में हुए मतदान के सम्पन्न होने के बाद शुक्रवार को मतगणना भी सम्पन्न हो गई। चुनाव परिणाम के दौरान उत्साह से लबरेज लोगों की वजह से एक तरफ जहां वातावरण में राजनीतिक गरमी थी, वहीं शनिवार को दूसरे दिन यहां की फिजाओं में दूर-दूर तक तूफान के चले जाने के बाद की शांति नजर आयी। चौक-चौराहों पर लोग इस चुनाव परिणाम की चर्चा करते हुए जरुर दिखाई दिए, लेकिन इस चर्चा में वह गर्मजोशी नहीं दिखाई दी, जो चुनाव-प्रचार के दौरान नजर आया था। इसमे अप्रत्याशित रूप से एनडीए गठबंधन ने 243 सदस्यों वाली विधानसभा में सरकार बनाने के लिए आवश्यक बहुमत 122 की संख्या से काफी आगे जाकर 200 से ज...