मधुबनी, नवम्बर 14 -- जयनगर,एक संवाददाता। चुनाव परिणाम के उपरांत सुरक्षा को लेकर पुलिस हाईअलर्ट। मतगणना के उपरांत शुक्रवार को थाना क्षेत्र के चप्पे चप्पे पर पुलिस बल व अर्द्धसैनिक बलो की लगातार मोनेटरिंग थी। सुबह से ही पुलिस चौक चौराहे समेत बाजारो व ग्रामीण इलाकों में गश्ती करती रही। पुलिस व अर्द्धसैनिक बलो की हलचल देखकर असमाजिक तत्वों व उपद्रवी तत्व भुमिगत रहे। पुलिब लगातार रात्रि गश्ती करेंगे। थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस व अर्द्धसैनिक बल हर जगह तैनात है। लगातार गश्त किया जा रहा है। असमाजिक तत्वों व उपद्रवी पर पैनी नजर है। उन्होंने लोगो से विधिव्यवस्था संधारण में सहयोग की अपील किया है। जिससे क्षेत्र मेन शांति व्यवस्था कायम हो सके। पुलिस मतगणना के उपरांत क्षेत्र के चप्पे चप्पे पर तैनाती कर रही है। तथा विधिव्यवस्था बनाये रखने...