जहानाबाद, नवम्बर 13 -- शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निकाला गया फ्लैग मार्च अरवल, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव के मतगणना से पूर्व पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देश पर शहर में पुलिस जवान एवं अर्धसैनिक बल के पदाधिकारी एवं जवानों के द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर शांति बनाए रखने की अपील की गयी है। सदर थाना अध्यक्ष दरबारी चौधरी के नेतृत्व में सदर थाने से फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च शहर के एनएच 139 एवं एनएच 110 जनकपुर धाम, पुरानी अरवल, बैदराबाद, उमैराबाद सहित जिला मुख्यालय के चौक चौराहे पर भ्रमण किया गया। सदर थाना अध्यक्ष ने बताया कि फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य मतगणना से पहले एवं मतगणना के बाद विधि व्यवस्था दुरुस्त रहे एवं सभी लोग शांति बनाए रखेंगे। कहीं पर किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। फ्लैग मार्च में साइबर डीएसपी मोहम...