खगडि़या, नवम्बर 13 -- खगड़िया । नगर संवाददाता अब एक दिन के बाद लोगों का इंतजार खत्म हो जाएगा यानि 14 नवंबर को खगड़िया जिले के सभी चारों विधानसभा का मतगणना कराया जाएगा। व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना का कार्य सुबह के आठ बजे से शुरु होगी। हालांकि मतगणना समाप्ति के बाद विजयी प्रत्याशी द्वारा विजय जुलूस निकाले जाने पर पूर्ण पांबदी लगाई गई है। पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी। इसके बाद ईवीएम का मतगणना कराया जाएगा। वहीं मतगणना के दौरान बाजार समिति के ओर वाहनों के जाने पर पूरी पाबंदी रहेगी। इसके लिए शहर के गौशाला रोड में एवं बछौता मोड़ रोज बड के निकट बैरियर लगाया जाएगा। जिससे वाहनों के प्रवेश पर पूर्णत: रोक लगी रहेगी। वहीं बाजार समिति के ओर अनावश्यक भीड़ नहीं लगे, इसके लिए भी पुलिस बल के जवानों को तैनात किया जाएगा। त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा ...