पटना, नवम्बर 12 -- बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद प्रत्याशियों या उनके समर्थकों के विजय जुलूस निकालने पर रोक रहेगी। पटना में मतगणना शुक्रवार 14 नवंबर को एएन कॉलेज में होगी। इसको देखते हुए एएन कॉलेज और उसके आसपास के इलाके में निषधाज्ञा लागू रहेगी। पटना के डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि आदर्श आचार संहिता 16 नवंबर तक प्रभावी है। इसका उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विजय जुलूस पर पूरी तरह से रोक है। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू रहेगी। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम और एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने सभी अनुमण्डल पदाधिकारियों और अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारियों को विधि-व्यवस्था का पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जिला नियंत्रण कक्ष (0612-22198...