भभुआ, नवम्बर 12 -- चुनाव संपन्न होने के बाद अब मतगणना की तैयारी में जुट गए हैं अफसर व कर्मी कार्यों के निपटारा के लिए कलक्ट्रेट एवं अन्य कार्यालयों की दौड़ लगाने लगे लोग (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी अब मतगणना की तैयारी में जुटे हैं। आगामी 14 नवम्बर को मोहनियां बाजार समिति में वोटों की गिनती होगी। मतगणना प्रक्रिया संपन्न होने के बाद जिले में विकास की गाड़ी पटरी पर लौट सकेगी। हालांकि अपने-अपने कार्यों के निष्पादन के लिए लोग कलेक्ट्रेट व अन्य सरकारी कार्यालयों की दौड़ लगा रहे हैं। बुधवार की दोपहर करीब 1:30 बजे जब यह संवाददाता समाचार कॅवरेज के लिए कलेक्ट्रेट में पहुंचा तो कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्यकाल में नहीं दिखे। वहां मौजूद कर्मी से पूछने पर बताया कि सभी लोग...